• Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

जिले के बारे में

पांढुर्णा, मध्यप्रदेश राज्य का 55 वां एवं जबलपुर संभाग का 9 वां जिला हैं, जो छिंदवाडा जिले से वर्ष 2023 में अलग होकर अस्तित्व में आया | जिसका क्षेत्रफल 1522.22 वर्ग कि.मी. है। यह क्रमशः दक्षिण -पूर्व मे नागपुर, पश्चिम में बैतुल एवं अमरावती और उत्तर मे छिंदवाडा जिलों से घिरा है। पांढुर्णा जिला छिंदवाडा लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है और इसमें पांढुर्णा और सौसर दो विधानसभा सीटें हैं। पांढुर्णा और सौसर दो तहसीलें पांढुर्णा जिले की सीमा में स्थित हैं।
पांढुर्ना जिला अपनी धार्मिक संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता से समृद्ध है। यहां पर दर्शनीय स्थल श्री चमत्कारी हनुमान मंदिर जांमसांवली, अर्ध्दनारीश्वर ज्योतिर्लिंग मोहगांव हवेली, एवं घोगरा जल प्रपात, घोगरा, तहसील- सौसर तथा पांढुर्णा मे विश्व प्रसिध्द गोटमार मेले का आयोजन होता है.