बंद करे

घोषणाएँ

घोषणाएँ
शीर्षक विवरण Start Date End Date फ़ाइल
पांढुर्णा विजन डॉक्यूमेंट के लिए सुझाव आमंत्रित – विकसित मध्यप्रदेश 2047

मध्यप्रदेश शासन द्वारा विकसित मध्यप्रदेश @2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया है । विजन डॉक्यूमेंट का उद्देश्य जिले की विशिष्ट आवश्यकताओं और संभावनाओं की पहचान कर प्राथमिकताएं तय करना है। इसके साथ ही यह पहल राज्य और जिला प्रशासन के बीच समन्वय को मजबूत करने तथा जिला स्तर पर एकत्रित फीडबैक को राज्य की योजनाओं में शामिल करने पर केंद्रित है।
कलेक्टर अजय देव शर्मा ने बताया कि पांढुर्णा विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए जिले के सभी नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं ताकि उनकी आकांक्षाओं, विचारों और प्राथमिकताओं को विकास की योजनाओं में सम्मिलित किया जा सके। जिले के नागरिक अपने सुझाव 7 जनवरी 2025, शाम 5 बजे तक कलेक्टर पांढुर्णा के ईमेल …dm.pandhurna@mp.gov.in अथवा whatsapp No 9826628609 पर भेज सकते हैं। सुझावों का स्वरूप जिले की प्राथमिक आवश्यकताओं जैसे आर्थिक विकास, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण, युवा शक्ति, जनजातीय विकास और जिला की प्राथमिकताओं पर केंद्रित होना चाहिए। बेहतर सुझाव देने वाले नागरिकों को विस्तृत चर्चा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

05/01/2025 07/01/2025 देखें (69 KB)